CRIME

‘द पैलेस स्कूल’ को बम से उड़ाने की धमकी भरा मिला ईमेल

'द पैलेस स्कूल' को बम से उड़ाने की धमकी भरा मिला ई —मेल

जयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । माणकचौक थाना इलाके में स्थित ‘द पैलेस स्कूल’ को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। स्कूल प्रशासन को धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस सहित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल को खाली करवा। साथ ही बम और डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से तलाशी ली गई। स्कूल में किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर राहत की सांस ली गई।

थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सिटी पैलेस स्थित ‘द पैलेस स्कूल’ की ऑफिशियल मेल आईडी पर रविवार रात को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल किया गया था। सोमवार सुबह स्कूल खुलने पर स्टाफ व स्टूडेंट्स पहुंचे। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने ऑफिशियल मेल आईडी चेक की। धमकी भरे ई-मेल में स्कूल को बम से उड़ाने के लिखा हुआ था। बम की धमकी मिलने पर स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी के साथ दहशत फैल गई। स्कूल प्रशासन की सूचना पर पुलिस जाब्ते सहित पुलिस अफसरों ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने बम व डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाने के साथ ही पूरे स्कूल को खाली करवाया। बम व डॉग स्क्वॉयड की टीम ने पूरे स्कूल की तलाशी ली। सर्च के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु स्कूल व उसके आस-पास नहीं मिलने पर राहत की सांस ली। करीब डेढ़ घंटे तलाशी के बाद स्कूल को भेजा धमकी भरा ई-मेल फेक होने का पता चला। पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर ई-मेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी ‘द पैलेस स्कूल’ को सवा महीने पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top