Uttar Pradesh

बाजार में उतरे सदर विधायक, जीएसटी के प्रति जानी व्यापारियों की राय

व्यापारियों से जीएसटी की जानकारी लेते सदर विधायक

व्यापारियों ने एक स्वर में कहा – घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार

झांसी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किए गए जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत देशभर में लागू हुई नई कम दरों का प्रभाव शनिवार को झाँसी में भी स्पष्ट दिखाई दिया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में घोषित जीएसटी दरों में कटौती के बारे में लोगों की राय लेने के लिए नगर विधायक रवि शर्मा ने सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रानीमहल से एकत्रित होकर सुभाषगंज, मिनर्वा क्षेत्र के बाजारों में भ्रमण किया।

जीएसटी कम का लाभ इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों से लेकर दवाइयों और घरेलू उपयोग की वस्तुओं तक कई सामानों की कीमतों में कमी आयी है। इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिली है बल्कि बाजार में खरीदारी का रुझान भी बढ़ा है।

बाजार में व्यापारी व ग्राहक विशेष रूप से प्रसन्न नजर आए क्योंकि मोदी सरकार ने स्टेशनरी आइटम्स (नोटबुक, एक्सरसाइज बुक, पेंसिल, शार्पनर, ग्राफ बुक, ग्लोब, इरेजर, मैप आदि) पर जीएसटी को शून्य कर दिया है, अब यह पूरी तरह टैक्स-फ्री हो गए, इससे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की पढ़ाई का खर्च कम होगा, व्यापारियों की बिक्री और कारोबार को बढ़ावा मिलेगा, शिक्षा जगत को भी प्रत्यक्ष लाभ होगा।

इस ऐतिहासिक निर्णय से विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्टेशनरी दुकानदारों एवं शिक्षाविदों ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। नगर विधायक ने भ्रमण के दौरान सुभाषगंज के दुकानदारों और वहां उपस्थित ग्राहकों से संवाद कर उनकी प्रतिक्रियाएँ जानीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय व्यापार, उद्योग और आम उपभोक्ताओं सभी के लिए लाभकारी है।

इस अवसर पर नगर विधायक के साथ व्यापारी नेता संजय पटवारी, शहर मंडल अध्यक्ष मोनू शिवहरे जितेन्द्र सोनी, कुलदीप सिंह दांगी, नीता अवस्थी, कविता शर्मा, अमर सिद्ध, ममता चौरसिया, ममता साहू, सभासद बंटी सोनी, अरविन्द खटीक सभासद, सभासद प्रियंका नितिन साहू, पंकज राय, प्रभात सोनी, प्रमोद साहू, प्रवीण शिवहरे, प्रहलाद साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष अंकित साहू, मोनू सिद्दगी, प्रवीण लखेरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक जैन, अरविन्द पुरी कल्लू, रविकांत मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top