West Bengal

महालया तर्पण के अवसर पर 21 सितंबर को सर्कुलर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा

कोलकाता, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिविल प्रशासन के अनुरोध पर पूर्व रेलवे, सियालदह मंडल ने महालया तर्पण के अवसर पर रविवार, 21 सितंबर 2025 को सर्कुलर रेलवे की कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। प्रशासनिक व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सात ईएमयू लोकल ट्रेनों को कोलकाता स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा, जबकि सात ट्रेनों की शुरुआत कोलकाता स्टेशन से होगी। इसी तरह एक ट्रेन को बारासात स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। एक ट्रेन सियालदह (नॉर्थ) पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और दूसरी ट्रेन वहीं से शुरू होगी।

इसके अलावा, दो ट्रेनें कांकुरगाछी रोड जंक्शन–बालीगंज होते हुए माझेरहाट तक जाएंगी, जबकि एक ट्रेन मा़झेरहाट से और एक ट्रेन बालीगंज से डायवर्टेड रूट पर चलेगी। बालीगंज स्टेशन पर भी बदलाव किया गया है, जहां दो ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होंगी और दो ट्रेनें यहीं से शुरू होंगी। साथ ही, दो ट्रेनें बालीगंज पर शॉर्ट टर्मिनेट होंगी और दो ट्रेनें वहीं से शॉर्ट ओरिजिनेट होकर कांकुरगाछी रोड के रास्ते चलेंगी।

पूर्व रेलवे ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि इस दौरान कुल नौ सर्कुलर रेलवे ईएमयू लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। हालांकि, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सियालदह–बारुईपुर के बीच एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सियालदह से शाम 7:10 बजे खुलेगी और बालीगंज से ट्रेन संख्या 30451 के मार्ग पर चलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top