
-रायपुर लैंड करने वाली पांच फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा
रायपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ में बुधवार शाम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आकाशीय बिजली गिरने से विमानों का संचालन बाधित है। एयरपोर्ट के नेवीगेशन उपकरण (डॉप्लर वीएचएफ ओमनीडायरेक्शनल रेंज) बिजली गिरने के कारण खराब हो गई है, इसके साथ ही कई उड़ाने भी डायवर्ट करनी पड़ी है।
मौसम विज्ञानी डॉ. गायत्री वाणी से मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में कल बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई थी। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एटीसी के तकनीकी उपकरणों की मरम्मत का कार्य जारी है।
इसकी वजह से हैदराबाद से रायपुर आ रही फ्लाइट बीती रात 8.२० बजे भुवनेश्वर भेज दिया गया। साथ ही दिल्ली से रायपुर उड़ान को बीती रात 8.55 बजे भोपाल, मुंबई से रायपुर आ रही फ्लाइट को रात 9.30 बजे नागपुर और कोलकाता से रायपुर की फ्लाइट को बीती रात्रि 9.15 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि विजिबिलिटी क्लियर होने के बाद गुरुवार को ये सभी फ्लाइटें रायपुर पहुंचेंगी।
विमानों की लैंडिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेवीगेशन उपकरण आकाशीय बिजली गिरने से खराब हो गए थे। इस कारण शाम 7.30 बजे से रायपुर लैंड करने वाली पांच फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में कुल 170 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश रायपुर के निवासी थे। इस फ्लाइट में दुर्ग सांसद विजय बघेल और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सोनमणी बोरा भी मौजूद थे। फ्लाइट को भोपाल से दिल्ली भेजा गया है।
वहीं, रायपुर एयरपोर्ट पर अचानक तकनीकी फेलियर की वजह से यात्रियों को रायपुर एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा था। कई यात्रियों को दूसरे शहरों में भी उतरना पड़ा। जिसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था से उन्हें गंतव्य तक भेजने की कवायद शुरू की गई। फिलहाल एटीसी के तकनीकी उपकरणों का मरम्मत का कार्य अभी जारी है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
