Uttar Pradesh

अमेठी: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चार बहनों के इकलौते भाई की मौत

मृतक की फाइल फोटो

अमेठी, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले स्थित मुंशीगंज थाना क्षेत्र के मुंशीगंज–मुसाफिरखाना मार्ग पर शुक्रवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें भुसियांवा गांव निवासी राजू कश्यप (27) की रोडवेज बस से टक्कर के बाद मौत हो गई।

राजू कश्यप एसीसी सीमेंट फैक्ट्री, गौरीगंज में कार्यरत था। शुक्रवार देर शाम वे फैक्ट्री से बाइक पर घर लौट रहा था। जैसे ही वह नारायण हास्पिटल के पास पहुंचा, सामने से आ रही रोडवेज बस ने उस्की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजू गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शादी नहीं हुई थी और वह चार बहनों में इकलौता भाई था।

प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top