Uttar Pradesh

वृद्ध को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

फोटो
फोटो

देवरिया, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सदर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी रंजिश को लेकर एक वृद्ध को शनिवार की रात को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर मामले की जांच शुरू कर दी ।

पगरा उर्फ परसिया वार्ड नं. 17 में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब सुख ई चौहान (70) पुत्र नकछेद की हत्या कर दी गई।

ग्रामीणों के अनुसार, सुख ई चौहान को

भाई के परिवार के कुछ लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि हमलावर लाठी-डंडों।

उन्होंने पहले बुजुर्ग पर हमला किया और गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल सुख ई को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि

भाई के परिवार से उनकी जमीनी विवाद चल रही थी ।और पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल वार्ड नं. 17 में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि

सुखई पुत्र नकछेद जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है । इनकी मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर मौके का निरीक्षण किया गया एवं आस पास के लोगों से पूछताछ की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया की भाई भाई के विवाद के पश्चात इन्हें परिवारजन द्वारा एम्बुलेन्स से मेडिकल कालेज देवरिया उपचार हेतु भेजा गया था ।जहां इनकी दुर्भाग्यवस मृत्यु हो गई है। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है। साक्ष्य के क्रम में आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top