पलवल, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कमरावली गांव में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर एक गंभीर घटना सामने आई है। प्रशासन की टीम जब कब्जा हटाने पहुंची, तो कब्जाधारी वीरपाल ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया। घायल वीरपाल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले कमरावली गांव की पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। जिसको लेकर एसडीएम और अन्य अधिकारी 3 अप्रैल को कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन विरोध के चलते अधिकारियों की टीम कब्जाधारियों को नोटिस देकर वापस लौट गई थी। नोटिस में कहा गया था कि पंचायती जमीन से स्वयं कब्जा हटा लें,नहीं तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नोटिस के बाद भी कब्जाधारियों ने कोई कदम नहीं उठाया।
हाल ही में इसी जमीन पर बारात घर बनाने का काम शुरू हुआ था। कब्जाधारियों ने निर्माण में बाधा डाली। इसी शिकायत पर पुलिस और प्रशासन की टीम कार्रवाई के लिए शुक्रवार काे मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान वीरपाल पेट्रोल लेकर वहां आया और उसने आत्मदाह का प्रयास कर लिया। जिसे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाते हुए बचा लिया और अस्पताल में भर्ती करवाया।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
