Haryana

जींद : रात्रि प्रवास कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा जुड़ाव : डीसी

रात्रि ठहराव के दौरान समस्याएं सुनते हुए डीसी।

जींद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने गुरूवार रात को उपमंडल उचाना के गांव खेड़ी मसानियां में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया।

इस दौरान गांव की सरपंच भी मौजूद रही। डीसी ने सरपंच द्वारा रखी गई मांग पर बोलते हुए कहा कि इन सभी कार्यों की संबंधित अधिकारियों से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करवा कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, उचाना के एसडीएम दलजीत सिंह, नगराधीश मोनिका रानी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रात्रि प्रवास कार्यक्रम का उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। पूरा प्रशासन आपकी समस्याएं सुनने और समाधान देने के लिए आपके बीच मौजूद है। जनता की भागीदारी साबित करती है कि यह पहल आमजन के लिए लाभकारी और जनहितकारी है। जिससे प्रशासन और लोगों के बीच सीधा जुड़ाव हो रहा है। डीसी ने कहा कि राज्य सरकार नशे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कार्य में आप सब का सहयोग रहेगा। राज्य सरकार के निर्देशन में प्रदेशभर में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, जो 11 सप्ताह तक चलेगा। इसका उद्देश्य स्वच्छता को जन-जन और घर-घर तक पहुँचाना है।

बेसहारा तीन बच्चों की बनेगी पेंशन

रात्रि ठहराव कार्यक्रम कई जरूरतमंद आवेदकों के लिए वरदान बना। गांव की आंचल, साहिल व विशाल ने समस्या रखी की उनके माता-पिता नही हैए वे बेसहारा है तथा आय का कोई साधन नहीं है। इस पर डीसी ने कार्रवाई करते हुए योजना के तहत नियमानुसार उनकी पेंशन बनवाने के लिए निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव के सज्जन को पात्र मानते हुए मौके पर एडीसी द्वारा बीपीएल श्रेणी का राशन कार्ड बनाया गया। गांव की निखी ने आवेदन देते हुए बताया कि में बेरोजगार है तथा आय का कोई साधन नही है। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीसी ने उनका नाम एचकेआरएम पोर्टल पर अपलोड करने अथवा स्वयं सहायता समूह में रजिस्ट्रेशन करने के लिए निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top