Haryana

गुरुग्राम: लोटे में नमक डलवाकर युवाओं को नशा न करने की दिलाई शपथ

गुरुग्राम के गांव घाटा में नशा ना करने के लिए युवाओं से लोटे में नमक डलवाते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरुकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उपनिरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा।

-गुरुग्राम के हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित घाटा और वजीराबाद गांव में नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया

गुरुग्राम, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । युवाओं को नशे से दूर रहने, नशा ना करने व ना बेचने और बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के लिए पुलिस ने लोटे में नमक डलवाकर युवाओं को शपथ दिलाई। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्राेल ब्यूरो की ओर से चलाए जा रहे लोटा नमक अभियान के तहत यह कार्य किया गया।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरुकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उपनिरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा शनिवार को फरीदाबाद से गुरुग्राम साइकिल से पहुंच। गुरुग्राम इकाई के सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार और प्रधान सिपाही सुनील कुमार को साथ लेकर गुरुग्राम के हॉट स्पॉट पर पहुंचे। गुरुग्राम के गांव घाटा में लोगों को एकत्रित कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया। फिर वजीराबाद में नशे के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम किया। दोनों स्थानों पर डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि हरियाणा में वर्ष 2023 में 3823 केसों में 6619 और वर्ष 2024 में 3330 कसों में 5982 नशा तस्करों को काबू करके जेल भेजा जा चुका है। इस वर्ष तीन अक्टूबर 2025 तक 2735 केस दर्ज किए गए हैं 4859 अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाए गए हैं। उन्होंने कहा कि नशे को समूल नष्ट करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम भी जरूरी हैं ताकि कोई व्यक्ति नशे की और आकर्षित न हो। यही कारण है कि ब्यूरो प्रमुख द्वारा नशे के विरुद्ध आंदोलन में नमक लोटा अभियान को जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि ये दोनों गांव हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित हैं। हम सबको मिलकर अपने बच्चों को नशे से बचाना है तो ब्यूरो का सहयोग करना होगा। आज सब यह प्रतिज्ञा करें कि कोई नशा नहीं करेंगे। उपस्थित लोगों ने लोटे में नमक डालकर यह शपथ ली कि वे जीवन में कोई नशा नहीं करेंगे और न बेचेंगे। यदि को बेचता है तो इसकी गुप्त सुचना 1933 पर देंगे। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने आगे बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गुटखा, पान मसाला और तम्बाकू उत्पाद पर एक वर्ष के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया है। क्योंकि हरियाणा में प्रति माह लगभग तीन हजार कैंसर के रोगी सामने आ रहे थे। ब्यूरो के अधिकारियों ने दोनों स्थानों पर बीड़ी आदि के खोखे पर जाकर उन्हें निर्देश दिए और तम्बाकू उत्पाद हटवाए।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top