West Bengal

जलपाईगुड़ी में रैट फीवर के संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 73

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल

जलपाईगुड़ी,14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के राजगंज ब्लॉक के चेकरमारी गांव में लेप्टोस्पाइरा (रैट फीवर) संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। गांव में जहां पहले 15 लोग पहले से ही लेप्टोस्पाइरा या रैट फीवर से संक्रमित थे। अब यह अकड़ा बढ़ा कर 73 हो गई है।

दरअसल, मंगलवार को गांव से 67 और लोगों के रक्त के नमूने एकत्र करके उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजे गए थे। मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आने पता चला कि 58 और लोग रैट फीवर से संक्रमित है। इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 73 हो गई है। इसके साथ ही दो और लोग स्क्रब टाइफस रोग से संक्रमित हुए है। ये दोनों रोग चूहों से फैलने वाले माने जाते हैं। लेप्टोस्पाइरा से संक्रमित 58 लोगों में से 23 नाबालिग हैं। उल्लेखनीय है कि कई दिनों से राजगंज ब्लॉक के कई इलाकों में इस बुखार की खबरें सामने आ रही थी। अनुमान है कि गांव की हैचरी से बड़ी मात्रा में मुर्गियों का मल जमा हो रहा है। वहां से चूहों का आना बढ़ रहा है। यहीं से इस बीमारी की शुरुआत हो रही है। इस बीमारी से प्रभावित हर व्यक्ति को बुखार और पैरों में तेज दर्द होता है। हालांकि यह बीमारी आमतौर पर समझ में नहीं आती, लेकिन रक्त परीक्षण से इसका पता लगाया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top