HEADLINES

(अपडेट) कठुआ में बादल फटने की घटना में मृतकों की संख्या सात पहुंची

राइजिंग स्टार कोर, कठुआ

कठुआ, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले के जंगलोट इलाके में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात भारी बारिश के बाद बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। मृतकों में एक किशोर, चार बच्चे और दो महिलाएं हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान रेणु देवी (39) पत्नी परवीन सिंह, राधिका (9) बेटी परवीन सिंह, सुरमु दीन (30) बेटा बशीर अहमद, फानू (6) बेटा सुरमु दीन, शेदु (5) बेटा सुरमु दीन, ताहू (2) बेटा हबीब दीन और जुल्फान (15) बेटी बशीर अहमद के रूप में हुई है। सभी मृतक कठुआ तहसील के जंगलोट के बागरा गांव के निवासी थे।

भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर, कठुआ में विनाशकारी बादल फटने के बाद फंसे हुए परिवारों को बचा रही है। सैनिक नागरिक एजेंसियों के साथ मिलकर जीवन बचाने, राहत पहुंचाने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।——————-

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top