Punjab

लुधियाना हादसे में मृतकाें की संख्या बढ़कर हुई सात, तीन अभी भी लापता

चंडीगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब के लुधियाना में रविवार देर रात जगेड़ा नहर में पिकअप गाड़ी गिरने से मृतकों की संख्या सात तक पहुंच गई है। सोमवार की शाम तक बचाव दलों ने सात शवों को नहर से निकाल लिया है। हादसे के दौरान गाड़ी में कुल 29 लोग सवार थे, जिनमें से 2 बच्चों और 4 महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई और 3 लोग नहर में लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार सभी लोग हिमाचल से माता नैना देवी के दर्शन कर अपने गांव मानकवाल लौट रहे थे। गाड़ी में सवार लोगों के अनुसार पिकअप गाड़ी ओवरलोड थी। एक वाहन को ओवरटेक करते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान जरनैल सिंह (52), कृष्णा कौर (60), मनजीत कौर (58), कमलजीत कौर (25), सुखमन कौर (डेढ़ साल) महिंदर कौर (22) और आकाशदीप सिंह (8) के रूप में हुई है। ये सभी गांव मानकवाल के रहने वाले थे। केशर सिंह, अर्शदीप कौर और गुरप्रीत सिंह लापता हैं, जिनकी खोज में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। नहर से 4 शव सोमवार को अल सुबह बरामद किए गए, जबकि दो शव आज दिन के समय और एक महिला का शव शाम के समय बरामद किया गया। सभी का पोस्टमॉर्टम मंगलवार को होगा।

घायलों में गुरविंदर सिंह, रणजीत कौर, मनवीर सिंह, कुलविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, छिंदर सिंह, काका सिंह, जसविंदर सिंह, सरबजीत कौर, सन्नी सिंह, संदीप कौर, भाग सिंह, बिंदर कौर, कमलजीत उर्फ पूजा, सरबजीत कौर, जसवीर कौर, जगवीर सिंह, चरनजीत कौर और जश्न सिंह हैं। ये सभी हुसैनपुरा के रहने वाले हैं।

लुधियाना के उपायुक्त हिमांशु जैन व एसएसपी ज्योति यादव बताया कि घटना ओवरलोडिंग के कारण हुई है। घायलों में कई को प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार की शाम घर भेज दिया गया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top