WORLD

इंडोनेशिया में इमारत हादसे में मृतकाें की संख्या बढ़कर 50 हुई , 13 लापता

इंडोनेशिया में स्कूल की इमारत ढही

जकार्ता, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इंडोनेशिया में पूर्वी जावा द्वीप के सिदोअरजो शहर में एक स्कूल की इमारत ढहने के कारण हुई दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 50 हो गई है। अब तक 13 लोग लापता हैं।

आपदा प्रतिराेधक एजेंसी के उप निदेशक बुदी इरावन ने साेमवार काे यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले सप्ताह हुई इस दुर्घटना में अल खाेजिनी इस्लामी बाेर्डिंग स्कूल की इमारत का मलबा हटाने के लिए भारी मशीनों का उपयोग किया गया। रविवार देर रात बचावकर्मियों ने अस्सी प्रतिशत मलबा साफ कर लिया। ज्यादातर शव किशाेर छात्राें के थे जाे कंक्रीट के भारी मलबाें के नीचे दबे हुए थे। अब तक 50 शव बरामद किए गए हैं। राहत एवं बचाव टीम सोमवार रात तक मलबें में फंसे हुए 13 लाेगाें काे बाहर निकालने की पूरी काेशिश करेगी। उन्हाेंने फंसे लाेगाें के जीवित हाेने की संभावना काे बेहद क्षीण बताया।

इस दाैरान राहत एवं बचाव एजेंसी के एक अधिकारी युधी ब्रमांत्यो ने बताया कि मलबे में शरीर के क्षत विक्षत अंग बिखरे मिले हैं जिसके कारण मृतकों की संख्या कम से कम 54 हाे सकती है। इमारत ढहने का कारण ऊपरी मंजिलों पर जारी निर्माण कार्य था, जिसे इमारत की नींव सहन नहीं कर सकी।

————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top