ऊना, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ऊना की एक युवती द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप लगाए जाने के मामले में एसडीएम ऊना को राहत मिली है। उच्च न्यायालय शिमला ने उन्हें 16 अक्टूबर तक अंतरिम (अग्रिम) जमानत प्रदान की है। मामले की अगली सुनवाई अब 16 अक्तूबर को निर्धारित की गई है, जिसमें दोनों पक्षों के तर्कों पर विचार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार युवती ने महिला पुलिस थाना को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि एसडीएम ने शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए और बाद में मुकर गए। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
वहीं, आरोपी एसडीएम की ओर से अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई थी, जिस पर अदालत ने फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए राहत प्रदान की है।
सूत्रों के अनुसार अब दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते की संभावना भी बन रही है। बताया जा रहा है कि विपक्ष ने भी इस दिशा में सहमति जताई है, जिससे आने वाले दिनों में मामला सुलझने की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
