
विजाग, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । बेंगलुरु बुल्स ने सोमवार को विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में शानदार रणनीति और दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हरियाणा स्टीलर्स को 40-33 से हराया। टीम की जीत में ईरानी रेडर अलीरेज़ा मिर्ज़ायन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने लगातार दूसरा सुपर-10 लगाया। कप्तान योगेश और दीपक शंकर के नेतृत्व वाली मजबूत डिफेंस ने भी जीत में बड़ा रोल निभाया।
हेड कोच बीसी रमेश ने टीम की इस जीत को योजनाबद्ध रणनीति और सटीक क्रियान्वयन का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, “हमने पिछली बार की तरह ही दो डिफेंडर और दो रेडर के प्लान पर काम किया। अलीरेज़ा को सपोर्टिंग रेडर रखा गया था और आशीष मलिक मुख्य रेडर थे। इस बार हमारे लकी कैप्टन योगेश ने सही समय पर टैकल किए और टीम को प्रेरित किया।”
रमेश ने अलीरेज़ा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनमें एक दुर्लभ प्रतिभा है। “वह शानदार रेडर है। हमने तीन रेडरों के साथ योजना बनाई थी, लेकिन उसे बढ़त देने का फैसला किया। उसका आत्मविश्वास असाधारण है—वह लगातार कहता रहा, ‘सर, मुझे भेजो, मैं करके दिखाऊंगा।’ यही विश्वास और जज़्बा उसे खास बनाता है। वह ईरान का अगला बड़ा सितारा है।”
कोच ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा पर भी जोर दिया। “उन्हें डिफेंड करना आता है, साथी खिलाड़ियों की मदद करना आता है और अहम मौकों पर अंक बटोरना भी।”
कप्तान योगेश ने भी अलीरेज़ा की तारीफ करते हुए कहा, “वह आत्मविश्वासी रेडर है जो मानता है कि किसी भी टीम के खिलाफ अंक ले सकता है। वह लगातार टीम से संवाद करता है, चाहे रेडिंग रणनीति हो या डिफेंसिव एडजस्टमेंट और यही चीज़ बड़ा फर्क लाती है।”
अलीरेज़ा ने अपनी शानदार फॉर्म का श्रेय कोच रमेश को दिया। उन्होंने कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। वह सबसे अच्छे कोच हैं। उन्होंने कहा कि खुद पर भरोसा रखो और आसानी से खेलो। उनका विश्वास ही मुझे आत्मविश्वास देता है।”
लगातार दूसरी जीत और अलीरेज़ा की शानदार लय के साथ बेंगलुरु बुल्स ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है। कोच रमेश ने कहा, “हमारी टीम को जीतना है और यह तो बस शुरुआत है। ऐसे मैच हमारे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होते हैं।”
—————
(Udaipur Kiran)
