
नैनीताल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । नई पंचायतों के गठन के साथ ही जनपद के जंगलियागांव की ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने विधिवत रूप से कार्यभार संभालने के बाद मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ग्रामवासियों के सामूहिक प्रयास से गांव को विकास की ओर अग्रसर करेंगी।
उन्होंने आय सृजन के लिए ग्रामीणों को आगे आने का आह्वान किया। साथ ही बताया कि आगामी ग्राम पंचायत की खुली बैठक में बाहरी व्यक्तियों द्वारा बनाए गए आवासीय व व्यावसायिक भवनों पर कर लगाया जाएगा।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि हाल ही में भारी वर्षा के कारण पंचायत घर की सुरक्षा दीवार ढह गई है, जिसे आपदा मद से पुनर्निर्मित कराने की मांग की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ललित कुमार ने यूसीसी सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता आर्य, ग्राम पंचायत सदस्य जानकी देवी, उमा देवी, पंकज कुमार पलड़िया, बबीता कुल्याल, कविता पडियार, प्रेम सिंह कुल्याल, देवेंद्र कुल्याल, त्रिलोक सिंह, कुशी राम, रमेश चंद्र, युगल कुल्याल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
