
—जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट विस्तार के संबंध में की महत्वपूर्ण बैठक,कार्यों का लिया जायजा
वाराणसी,28 अगस्त (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के तहत नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस नए टर्मिनल भवन का निर्माण 75 हजार वर्गमीटर में कराया जा रहा है। इसके निर्माण में कुल 900 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस टर्मिनल भवन की क्षमता लगभग 5000 यात्रियों की होगी। एयरपोर्ट का यह नया टर्मिनल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिखर जैसा दिखेगा। इसमें प्राकृतिक प्रकाश के लिए बड़ी कांच की खिड़कियां होंगी। गंगा घाट, मंदिर व सारनाथ की कलाकृतियां भी इसके शामिल की जाएगी।
रविवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने हवाई अड्डे के विस्तार, नए टर्मिनल भवन के निर्माण और संबद्ध कार्यों के संबंध में एयरपोर्ट स्थित कक्ष में बैठक कर कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में एयरपोर्ट निदेशक ने पीपीटी के माध्यम से जिलाधिकारी को निर्माण कार्यों सहित अन्य जरूरी बिंदुओं से अवगत कराया। बताया गया कि टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए भूमि साफ़ कर दी गई है। चारदीवारी के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रगति पर है। रनवे विस्तार क्षेत्र/एप्रन क्षेत्र के पेड़ काटे जाने का कार्य भी जारी है।नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर विस्तारीकरण सहित अन्य कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विवादित जमीनी का शीघ्र निस्तारण कराया जाए और जिन किसानों को अभी किसी कारण से मुआवजा नहीं मिला है उन्हें मुआवजा वितरण कराकर मुक्त भूमि पर भौतिक कब्ज़ा सुनिश्चित कराया जाए।
बताते चले वाराणसी एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 66 विमान के जरिए 12 —13 हजार यात्रियों का आवाजाही होती है। नए टर्मिनल के बाद यह दोगुनी हो जाएगी। बैठक में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, अधिशासी अभियंता के. के. सिंह व आशुतोष, एयरपोर्ट निदेशक आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
