Jharkhand

चुनाव आयोग की नई प्रक्रिया से भाजपाई वोटर बढ़ेंगे, घटेंगे ईसाई–मुस्लिमों की वोटर : सुप्रियो

प्रेसवार्ता में सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची, 28 जून (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की सोची-समझी साजिश चल रही है। बिहार से शुरू हुई नई वोटर सत्यापन प्रक्रिया का मकसद साफ है किसी हाल में भाजपा समर्थकों की संख्या बढ़ाना और दलित, आदिवासी, ईसाई व मुस्लिम समुदाय के वोटरों को सूची से बाहर करना। भट्टाचार्य शनिवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि, आगामी अगस्त 2025 से झारखंड में भी इसी तरह की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है, जिसमें नागरिकों से ऐसे दस्तावेज मांगे जाएंगे। जो ग्रामीण और गरीब तबके के पास नहीं हैं। कहा कि यूआईडी या ईपीआईसी कार्ड मान्य नहीं होंगे। 2003 के बाद के मतदाताओं को अपने निर्वाचन मंडल और माता-पिता की जन्मस्थली तक साबित करनी होगी।

उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था समाज को मतदान से वंचित करने, और राष्ट्रपति शासन की ज़मीन तैयार करने की कोशिश है। उन्होंने आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को हटाने की बात संविधान की आत्मा पर प्रहार है।

———————–

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top