
जयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एक और नया वेल मार्क लो प्रेशर बंगाल की खाड़ी में बन गया है। इसके आगामी 48 घंटो में लगभग पश्चिम की ओर आगे बढऩे व तीव्र होकर 3 अक्टूबर को उड़ीसा-आंध्रप्रदेश तट पर गहरा अवदाब बनकर आगे बढऩे की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने तथा 5 से 7 अक्टूबर के दौरान पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। बुधवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक वेल मार्क लो प्रेशर उत्तर पूर्व अरब सागर, सौराष्ट्र तट पर अवस्थित है। तथा उत्तर पूर्व राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र व ट्रफ लाइन भी सक्रिय है। इसके असर से जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मंगलवार को राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा धौलपुर, सवाई-माधोपुर, अजमेर, करौली, दौसा व नागौर जिलों में भारी बारिश के साथ ही जयपुर में एक स्थान पर अति भारी बारिश हुई। राज्य में सर्वाधिक बारिश विराटनगर (जयपुर) में 117 मिलीमीटर दर्ज की गई। बुधवार को श्रीगंगानगर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 37.3 और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री दर्ज किया गया।
जयपुर में दिनभर छाए रहे बादल, हल्की बारिश, पारा गिरा
जयपुर में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे और दिन में हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में 1.7 और रात के पारे में 4.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 30.3 और न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार जमवारामगढ़ में 2, कालवाड़ में 8, जोबनेर में35, जालसू में 19, दूदू में 42, माधोराजपुरा में 1, मोजमाबाद में 11, तूंगा में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई। पानी में करंट फैलने से बुजुर्ग महिला की मौत वहीं, नागौर में बारिश के पानी में फैले करंट से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। धौलपुर में मूर्ति विसर्जन करने गई दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। धौलपुर में बिजली गिरने से दो युवक झुलस गए। टोंक में बीसलपुर के बहाव में फंसी एक पिकअप को बुधवार सुबह निकाला गया। इसमें 11 लोग सवार थे, जिनका रेस्क्यू मंगलवार देर रात ही कर लिया गया था। तेज बारिश के कारण बीसलपुर और पांचना बांध से पानी की निकासी फिर तेज हो गई है। अजमेर के केकड़ी में डाई नदी में पानी का बहाव बढऩे से कई गांवों के रास्ते बंद हो गई। इधर कोटा में भी तेज बरसात हुई। तेज बारिश में भी दुनिया का सबसे ऊंचा वाटरप्रूफ रावण (221 फीट) का पुतला खड़ा रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
