
जोधपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रेरित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को राज्य में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश की शिक्षा नीति में भी बदलाव लाया जा रहा है ताकि यह रोजगार परक बन सके।
मंत्री दिलावर ने दावा किया कि नई शिक्षा नीति के तहत ऐसा माहौल तैयार किया जाएगा, जिससे कोई भी युवा एक दिन के लिए भी बेरोजगार न रहे। शिक्षकों के तबादले के बाद कुछ स्कूलों में प्रदर्शन की घटनाओं को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बच्चे सडक़ों पर नहीं आते, उन्हें सडक़ों पर भेजा जा रहा है, जो निंदनीय है। ऐसे मामलों पर विभाग की कड़ी नजर है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर गंभीर है और अन्य राज्यों की नीतियों का अध्ययन किया जा रहा है, ताकि किसी शिक्षक या कर्मचारी को तबादले के लिए नेताओं के पीछे न जाना पड़े। नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए मंत्री ने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से नेत्रहीन विद्यालयों में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई शुरू की जाएगी। विद्यालय समय पर न आने और जल्दी चले जाने वाले शिक्षकों की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए अब बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम लागू करने की दिशा में काम चल रहा है।
पंचायती राज मंत्री के तौर पर दिलावर ने बताया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यदि कार्यों की क्वालिटी में कमी पाई गई, तो संबंधित बीडीओ और इंजीनियर से वसूली की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग को और सख्त कर रही है ताकि जनता के पैसे का दुरुपयोग न हो।
(Udaipur Kiran) / सतीश
