
चित्तौड़गढ़, 26 जून (Udaipur Kiran) । जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के नव गठित बोर्ड ने गुरुवार को कार्य भार ग्रहण किया। मंदिर सीईओ प्रभा गौतम ने कार्य भार ग्रहण करवाया। भगवान सांवलिया सेठ के सामने ही अध्यक्ष हजारीदास उर्फ जानकीदास, विधायक अर्जुन लाल जीनगर सहित अन्य सदस्यों ने कार्य भर ग्रहण किया। इसके बाद सभी ने भगवान सांवलिया सेठ के भंडार गणना की जानकारी ली।
जानकारी में सामने आया कि राज्य सरकार ने बुधवार को ही आदेश जारी कर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल में नवीन बोर्ड का गठन किया। इसमें अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव सहित सदस्यों के रूप में विधायक अर्जुनलाल जीनगर, किशनलाल अहीर, रामलाल गुर्जर, पवन तिवारी, हरिराम व मिठूलाल जाट को नियुक्त किया। वहीं बुधवार रात को कस्बे में जुलूस निकाला गया तथा अध्यक्ष व सदस्यों का स्वागत किया। इस दौरान जम कर आतिशबाजी भी हुई। वहीं गुरुवार को राजभोग आरती के बाद सभी सदस्य श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचे। यहां भगवान सांवलिया सेठ एक समक्ष दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर कार्य भार ग्रहण किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को कार्य भार ग्रहण करवाया। भगवान के समक्ष पूरे बोर्ड ने शपथ भी ली। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी भी मौजूद रहे। सभी का उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया। कार्य भार ग्रहण के बाद नवीन बोर्ड ने भंडार गणना का भी अवलोकन कर जानकारी ली। इस दौरान भाजपा नेता श्रवण सिंह राव, अर्जुन जोनवाल सहित मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंद किशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
मनोकामना पूरी होने पर की लोटन यात्रा
इधर, मंदिर बोर्ड के सदस्य पवन तिवारी ने गुरुवार सुबह अपने घर से श्री सांवलियाजी मंदिर तक लोटन यात्रा की। यहां भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पवन तिवारी ने मनोकामना पूरी होने पर लौटन यात्रा की। कबूतर खाना स्थित अपने आवास से मंदिर तक ढोल के साथ लोटन यात्रा पूरी की। मार्ग में मंदिर बोर्ड चेयरमैन हजारीदास वैष्णव, लक्ष्मीलाल दाधीच, शिव टेलर, कंवरलाल गुर्जर सहित कई ग्रामीणों ने तिवारी का स्वागत किया। इस दौरान अरुण दाधीच, श्रवण तिवारी, अनिल तिवारी, प्रकाश तिवारी, अरविंद एवं मणिशंकर, सांवलिया ओझा, दिलीप तिवारी, दिनेश सेन सहित कई परिवार जन एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
