Uttar Pradesh

भतीजे को स्कूल से लेकर लौट रही स्कूटी सवार बुआ और मां को टैंकर ने मारी टक्कर, युवती की मौत

सम्बंधित थाना सचेण्डी  की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । सचेण्डी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसान नगर के पास स्कूटी सवार मां बेटे और बुआ को आयल टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में मां और बेटे उछलकर रोड पर गिरने से घायल हो गए। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे टैंकर चालक ने स्कूटी चला रही बुआ को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों ने टैंकर का पीछा करते हुए चालक काे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कानपुर देहात के थाना गजनेर रहुरा रसूलपुर गोगूमऊ के रहने वाले रघुनाथ पाल का तीन वर्षीय नाती ऋषि कानपुर नगर जनपद के सचेण्डी थाना क्षेत्र के किसान नगर स्थित एक स्कूल में पढ़ता है। मंगलवार को रघुनाथ की बेटी सोनम पाल (22) अपने भतीजे ऋषि को स्कूल से लेने के लिए भाभी साधना के साथ स्कूटी से पहुंची। किसान नगर ओवर ब्रिज के पास स्थित स्कूल से भतीजे को लेने के बाद वापस घर लौटने के दौरान गदनखेड़ा नायरा पेट्रोल पंप रायपुर के पास पहुंचते ही भौति की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में मां और बच्चा उछलकर दूर जा गिरे जिससे दोनों बाल—बाल बच गये। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हड़बड़ाहट में भाग रहे टैंकर चालक ने सोनम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों ने टैंकर चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

सचेण्डी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top