Uttar Pradesh

बिजली विभाग की लापरवाही ने ली तीन मवेशियों की जान, खेत में झुकी एचटी लाइन से हुआ हादसा

मृत गौवंश

जालौन, 23 जून (Udaipur Kiran) । जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया बुजुर्ग में सोमवार की सुबह बिजली विभाग की लापरवाही ने तीन मवेशियों की जान ले ली। यह हादसा खेत में झुकी हाईटेंशन बिजली लाइन की वजह से हुआ है।

मामला ग्राम सलैया बुजुर्ग का है। जहां पर खेतों से निकली विद्युत लाइन काफी नीचे झुकी हुई है। जिसके चलते बिजली लाइनों की चपेट में आकर एक सांड़ और दो गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इन मवेशियों की बिजली विभाग की लापरवाही से हुई म्यूट के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने बीते दिनों भी अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की और हाईटेंशन लाइन मात्र 2 फुट खेत से ऊपर है। जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं।

फिलहाल सूचना पर कैलिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार राजपूत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से मृत गायों के शवों को मिट्टी में दफनवा दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top