Haryana

हिसार : आज़ादी के रणबांकुरों की शहादत को राष्ट्र सदैव याद रखेगा : प्रो. बीआर कंबोज

कार्यक्रम को संबोधित करते विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते विद्यार्थी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते विद्यार्थी।

हिसार, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित कैंपस स्कूल परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि स्कूल की निदेशिका संतोष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने करतल ध्वनि के बीच ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।कुलपति प्रो. कंबोज ने शुक्रवार काे अपने संबोधन में कहा कि देश को आज़ादी दिलाने में जिन स्वतंत्रता सेनानियों व क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया, राष्ट्र उन रणबांकुरों की शहादत को सदैव याद रखेगा। आज हम उन शूरवीरों की बदौलत खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने देश को आज़ादी दिलाने वाले क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धापूर्वक याद किया। उन्होंने कहा कि अब नक़ल का नहीं, बल्कि नेतृत्व करने का समय है। कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने तीन मुख्य मुद्दों पर कार्य करने पर बल दिया, जिसमें प्लास्टिक मुक्त विश्वविद्यालय बनाने, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण व जल का संरक्षण शामिल है। कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों ने समारोह में देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने देश भक्ति पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसमें 200 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी। एनसीसी कैडेट्स ने कदमताल, पीटी शो, तिरंगा गीत तथा हरियाणवी नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर दर्शकों से तालियां बटोरीं। प्राध्यापक सुषमा चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top