Assam

भूपेन हजारिका के समाधि स्थल का नाम होगा ‘समन्वय तीर्थ’ : मुख्यमंत्री

Image related to the Assam CM Announces Renaming of Bhupen Hazarika’s Resting Place as ‘Samannay Tirtha.’

गुवाहाटी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को घोषणा की कि जालुकबाड़ी स्थित भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका के समाधि स्थल का नाम अब से ‘समन्वय तीर्थ’ होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नामकरण के पीछे उद्देश्य डॉ. हजारिका के जीवन दर्शन और संदेश को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने गीतों और विचारों से समाज में एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक समन्वय की भावना जगाई। उन्होंने बताया कि भूपेन दा का योगदान केवल संगीत और फिल्मों तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने असम व देशभर की विविध परंपराओं और भाषाओं को जोड़ने का कार्य किया।

डॉ. सरमा ने यह भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार डॉ. भूपेन हजारिका के कार्यों को वैश्विक स्तर पर संरक्षित और प्रचारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत उनकी जन्मशती वर्षगांठ के अवसर पर कई सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

भारत रत्न से सम्मानित ‘ब्रह्मपुत्र के गायक’ कहे जाने वाले डॉ. भूपेन हजारिका की रचनाएं आज भी लोगों को प्रेम, मानवता और सौहार्द का अमर संदेश देती हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top