
कोलकाता, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।जादवपुर विश्वविद्यालय की छात्रा अनामिका मंडल की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के पिता ने सोमवार को जादवपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बेटी की मौत को ‘हत्या’ बताया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अनामिका ने गुरुवार रात नौ बजकर आठ मिनट पर अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह साढ़े नौ बजे तक विश्वविद्यालय से निकल जाएगी लेकिन रात करीब 11 बजे एक सहपाठी ने घर फोन कर सूचना दी कि अनामिका झील में गिर गई है।
बताया जाता है कि घटना से कुछ समय पहले अनामिका अपना बैग एक सहपाठी के पास रखकर शौचालय गई थीं। इसके बाद उसके साथ क्या हुआ, यह अब भी स्पष्ट नहीं है।
अनामिका के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की दोनों कुहनियों के पास चोट के निशान पाए गए है ,जो घटना को संदेहास्पद बनाते हैं। उनको शक है कि किसी ने उनकी बेटी को धक्का देकर झील में गिरा दिया है।
सोमवार को जादवपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, सहपाठियों व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। साथ ही फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
इधर अनामिका के पिता ने कहा कि उनकी सिर्फ एक ही मांग है यह स्पष्ट किया जाए कि उनकी बेटी की मौत दुर्घटना थी या सुनियोजित हत्या थी । पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं को विशेष रूप से ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
