Jharkhand

जारी है कुडमी समाज का आंदोलन, ठप रही रेल सेवा

समर्थकों के बीच टाइगर जयराम महतो
स्टेशन पर लगी भीड़

रामगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । अनुसूचित जनजाति में कुडमी समाज को शामिल करने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शनकारियों का पिछले 14 घंटों से आंदोलन जारी है। समाचार लिखे जाने तक बंद समर्थक बरकाकाना जंक्शन पर ट्रेन को रोककर बैठे हुए थे। बंद समर्थकों ने ट्रेन की पटरी को ही अपना आशियाना बना लिया है।

वहीं शाम में जेएलकेएम सुप्रीमो विधायक जयराम महतो भी बंद समर्थकों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से किए गए आंदोलन की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए लड़ना बहुत जरूरी है। जब तक केंद्र या राज्य से पुख्ता आश्वासन नहीं मिलता है, यह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा। बरकाकाना स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली ने बताया कि इस आंदोलन के दौरान कई ट्रेनें रद्द हुई हैं और कई ट्रेनों का रूट बदल गया है। इससे रेलवे को भारी नुकसान हुआ है।

रेल सेवा बहाल कराने का प्रयास कर रहा प्रशासन

रेल सेवा शीघ्र सामान्य करने के लिए धनबाद रेल मंडल प्रशासन का प्रयास जारी है। आंदोलन प्रभावित स्टेशनों की स्थिति का मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र की ओर से स्वयं कंट्रोल रूम से सतत निरीक्षण और निगरानी की जा रही है।

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए निजी बसों की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त यात्रियों के बीच पानी और खाद्य सामग्री का वितरण भी निरंतर किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top