Haryana

पलवल में चार बच्चों की मां युवक संग गायब

पलवल, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव में चार बच्चों की मां के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने गांव के ही युवक पर महिला को भगाने का आरोप लगाया है। साथ ही युवक पर महिला से 1.45 लाख रुपये ऐंठने का भी आरोप लगाया गया है। महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवक, उसकी बहन और जीजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे उसकी बेटी अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों और रिश्तेदारों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 8 सितंबर को उन्हें जानकारी मिली कि गांव का ही युवक अनिल, अपनी बहन और जीजा की मदद से बेटी को भगाकर ले गया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे पहले भी अनिल इसी तरह की हरकत कर चुका है, लेकिन उस समय पंच-पंचायत में मामला सुलझा लिया गया था। बावजूद इसके युवक अपनी आदतों से बाज नहीं आया। पीड़िता की शादी हो चुकी है और उसके चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्ची को आरोपी अपने साथ ले गया है, जबकि तीन बच्चे परिजनों के पास हैं।

महिला के पिता का आरोप है कि जब उन्होंने बेटी की मोबाइल कॉल डिटेल और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री निकलवाई, तो पता चला कि अनिल ने एक बार 70 हजार, दूसरी बार 50 हजार और तीसरी बार 25 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से लिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि पिछले एक साल से आरोपी और उनकी बेटी के बीच अवैध संबंध थे। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी का जीजा गुरुग्राम के एक होटल में कार्यरत है, और उसी के सहयोग से महिला को भगाने में मदद की गई। परिजनों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।

हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने शनिवार को बताया कि शिकायत के आधार पर युवक अनिल, उसकी बहन और जीजा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top