
– मेला को 3 सुपर जोन, 10 जोन और 21 सेक्टर में बांटकर प्रभावी बनाई गई ड्यूटी- सुरक्षा तैयारियां पूरी, अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
मीरजापुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शारदीय नवरात्र के अवसर पर लगने वाले विन्ध्याचल मेला-2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रविवार को मेला क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेंन बर्मा ने मेला धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल-थल और नभ से जगविख्यात विंध्याचल धाम की निगरानी की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मेला में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पांइट पर उपस्थित होकर उनकी सतर्कता, निष्ठा और श्रद्धालुओं के प्रति सुरक्षा एवं सद्भाव बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेला क्षेत्र में सभी प्रवेश और दर्शन मार्गों को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए विशेष ध्यान रखा गया है।
मेला प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए मेला क्षेत्र को 3 सुपर जोन, 10 जोन और 21 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इसके तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर को नोडल अधिकारी और क्षेत्राधिकारी नगर/मेला को पुलिस मेला अधिकारी बनाया गया है। वहीं मेला प्रकोष्ठ का प्रभारी निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मेला प्रबंधन के समग्र प्रभारी हैं।
पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे मेला क्षेत्र में गर्भ गृह में प्रवेश न करें और अपनी सुरक्षा तथा सामाजिक अनुशासन बनाए रखें।
एसएसपी सोमेंद्र वर्मा ने बताया कि सभी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी सुनिश्चित करेंगे कि इस वर्ष का शारदीय नवरात्र मेला श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण रूप से सम्पन्न हो।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी एलआईयू, प्रभारी यातायात और प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
