Madhya Pradesh

अपहरण के आरोपी को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने बचाया, गंभीर हालत में किया इंदौर रेफर

अपहरण के आरोपी को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने बचाया, गंभीर हालत में किया इंदौर रेफर

शाजापुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक शरीफ खां के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। युवक पर एक दिन पहले ही युवती के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था।

पुलिस ने घायल को भीड़ से बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है। यह पूरा मामला 28 सितंबर की रात से जुड़ा है। ग्राम सिरोलिया निवासी 19 वर्षीय युवती को आरोपी शरीफ (पिता नसीम शाह, निवासी ग्राम देंदला) कथित तौर पर डरा-धमकाकर मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गया था। इस घटना के बाद सोमवार को पाटीदार समाज और सर्व हिंदू समाज ने एसपी कार्यालय का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

युवती के पिता की शिकायत पर मक्सी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था।

मंगलवार को जब शरीफ बेरछी रोड पर बाइक से दिखाई दिया तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। भीड़ ने उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर बेरछा, मक्सी, सुनेरा और सुन्दरसी थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के बाद एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय, एसडीएम मनीषा वास्कले सहित अन्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद रहे।

इस मामले में एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने बताया कि बेरछा रोड पर युवक शरीफ के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर उसके वाहन में आग लगा दी थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और अपहृत लड़की की तलाश जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / मंगल नाहर

Most Popular

To Top