Jammu & Kashmir

बिलावर पुलिस थाने द्वारा लापता महिला का पता लगाकर उसे उसके परिजनों से मिलाया गया

कठुआ, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कठुआ मोहिता शर्मा-आईपीएस के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ ने बिलावर पुलिस थाने में एक लापता महिला का पता लगाया और उसे उसके परिजनों से मिलाया।

10-08-2025 को अनायत हुसैन पुत्र अब्दुल अहद निवासी देवल तहसील बिलावर जिला कठुआ नामक व्यक्ति इस थाने में आया और अपनी भाभी रुखसाना शमाश, उम्र-24 वर्ष, पत्नी मोहम्मद सज्जाद निवासी मल्हार थाना देवल तहसील बिलावर के लापता होने के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत प्राप्त होने पर पी/एस बिलावर में जीडी संख्या 09 दिनांक 10-08-2025 के तहत एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और एसडीपीओ बिलावर नीरज पडियार की देखरेख में एसएचओ पीएस बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में पी/एस बिलावर की एक टीम ने विभिन्न स्थानों की खोज की और समय पर मानवीय हस्तक्षेप के साथ तकनीकी सहायता की मदद से पंजाब से लापता महिला को बरामद किया।

सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उक्त लापता महिला को उसके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंप दिया गया।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top