Delhi

बदमाशों ने दुकान में चलाई गाेलियां, एक घायल

नई दिल्ली, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मोनिश कड़ा होटल के पास किबला परफ्यूम की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में दुकान संचालक फुरकान (32) के पैर में गोली लग गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल काे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

दक्षिण पूर्वी के डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार पुलिस को रात 10:08 बजे पीसीआर कॉल के जरिए घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद थाना हजरत निजामुद्दीन की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, परफ्यूम की दुकान तीन भाइयों फुरकान, वसीम (33) और अब्दुल खालिद (30) द्वारा संचालित की जाती है। देर रात उनका पूर्व किरायेदार एहसान कुछ लोगों के साथ दुकान पर पहुंचा और वसीम से कहासुनी करने लगा। विवाद बढ़ा तो एक युवक ने पिस्तौल निकालकर तीन राउंड फायर कर दिए। घटनास्थल से तीन खाली कारतूस और दो जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं। आरोपित की पहचान हो चुकी है और पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top