उन्नाव, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बिंदा नगर चौकी क्षेत्र में मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला और उसकी किरायेदार को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्वाट टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। एसएसपी अखिलेश सिंह व सीओ सिटी दीपक यादव ,कोतवाली प्रभारी ने निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीता शुक्ला पत्नी राकेश शुक्ला जो कि पोनी रोड, बम बम चौराहा में रहती है । वह मंगलवार को अपने घर पर अकेली थीं। उनकी बेटी खुशी कक्षा सात में पढ़ती है स्कूल गई थी। पति राकेश जो कि वारदाना कारोबार करते है में व्यस्त थे। इसी बीच तीन अज्ञात युवक घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाकर आवाज लगाई कि चाची दरवाजा खोलो। आवाज सुनकर किरायेदार रतना चौरसिया ने दरवाजा खोला तो नकाबपोश बदमाश अचानक घर में जबरन घुस गए और रतना को बांधकर कमरे में डाल दिया। जिसके बाद वह घर की ऊपर मंजिल में दाखिल हुए । ऊपरी मंजिल में घुसते ही बदमाशों ने महिला को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने सीता शुक्ला के हाथों में दांतों से काटकर घायल कर दिया। इसके बाद एक बदमाश ने उनकी आंखे बंद की तो दूसरे ने गला दबाया साथ ही तीसरे बदमाश ने उनके हाथ पैर रस्सी से बांधने के बाद मुंह में टेप लपेट कर मुंह बांध कर बेड पर लिटा दिया तथा बोला चाची अब तुम सो आराम से। बदमाशों ने घर का कोना कोना चेक किया । घर की अलमारी और संदूक में रखा नकदी और जेवरात चोरी करले गए। पीड़ितों के अनुसार बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी ले कर फरार हो गए।
कुछ देर बाद महिला किसी तरह चीखने-चिल्लाने लगीं। उनकी आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा तोड़ा और कमरे में बंधी हुई रत्ना चौरसिया और सीता शुक्ला को बाहर निकाला। पड़ोसियों ने उनके हाथ-पैर की रस्सियां खोलीं और गले व मुंह पर बंधा टेप हटाया। इसके बाद पीड़िता ने हुई घटना को बयां किया। घटना की सूचना पाकर पति राकेश शुक्ला, जो बारदाने का कारोबार करते हैं, भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वे साधारण कारोबारी हैं और परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी रहे थे। इस तरह दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट होना बेहद भयावह है। घटना की जानकारी मिलते ही गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला और किरायेदार से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी दीपक यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि यह घटना पूरी तरह से सुनियोजित लग रही है। बदमाशों ने पहले से जानकारी कर रखी होगी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि तीन संदिग्ध युवकों की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। पुलिस इनकी पहचान और लोकेशन खोजने की कोशिश कर रही है। स्वाट टीम भी जांच में लगाई गई है।। स्वाट टीम आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित
