
गाजियाबाद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंद्रापुरम थाना क्षेत्र में साेमवार देर रात माेटर साइकिल सवार तीन बदमाशाें ने कारोबारी काे तमंचा दिखाकर रुपये भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
डीसीपी दशरथ पाटिल ने मंगलवार काे बताया कि ग्रॉसरी कारोबारी प्रवेश विश्नोई ने इंद्रपुरम थाना में लूट की शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया कि वह विजय नगर स्थित सिद्धार्थ विहार के निवासी है और वसुंधरा सेक्टर 13 में उनकी दुकान हैं। बीती रात जब वे कैश कलेक्शन के बाद दुकान को बंद कर अपने घर लाैट रहे थे तभी हिंडन पुश्ते पर माेटर साइकिल सवार तीन बदमाशाें ने उन्हें राेक लिया। बदमाशाें ने तमंचा दिखाकर उनसे रुपये से भरा बैग छिना और फरार हाे गये। बैग में कितने रुपये थे, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशाें की तलाश की जा रही है।
———-
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
