हमीरपुर 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को रिश्तेदारी में जा रहे जीजा साले को बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर नकदी व दो मोबाइल लूट लिए।
जरिया थानाध्यक्ष मयंक चंदेल ने बताया कि चिकासी थाने के बड़ा खरका गांव निवासी कुंवरलाल पुत्र मनीराम ने बताया कि वह अपने साले प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रशेखर निवासी धगवां के साथ अपने रिश्तेदारी में कस्बा सरीला में आए थे। दाेनाें जैसे ही खेड़ा शिलाजीत मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तभी दो बाइकों पर चार बदमाश आए और आगे पीछे बाइक लगा दी। बदमाशों ने तमंचा लगाकर उनकी जेब से पांच हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए। इसके बाद बदमाश उनकी बाइक की चाबी निकाल कर फेंकते हुए भाग गए। इस दाैरान बातचीत में बदमाशाें ने साबिर व आकाश का नाम ले रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया पीड़िताें की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
