
औरैया, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर थाना अंतर्गत कंचौसी चौकी क्षेत्र के एक गांव में बुधवार बीती रात बदमाशों ने रंजिशन एक घर में घुसकर लूटपाट की और गृहस्वामिनी पर जानलेवा हमला कर भाग निकले। घायल महिला लक्ष्मी देवी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
एसओ रुद्र नारायण त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि कंचौसी चौकी क्षेत्र के घसा पुरवा गांव में रहने वाली महिला लक्ष्मी देवी बीती रात कुछ
बदमाश घुस गए और अंदर रखे बक्से और सेफ का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और जरूरी कागजात लूट लिए। इस दौरान दरवाजे पर अकेली लेटी गृहस्वामिनी लक्ष्मी देवी ने बदमाशाें काे देखा और विराेध किया। बदमाशाें ने उन्हें पीटकर घायल कर दिया। आज सुबह गांव वालों को महिला लक्ष्मी देवी घर के बाहर सड़क पर घायल अवस्था में मिलीं। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। माैके पर थाना पुलिस के
साथ चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर जांच की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल महिला देवी को पहले सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया गया, फिर हालत नाजुक होने पर उन्हें चिचौली स्थित सौ शैय्या जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से घटना की जानकारी ली। इस मामले में
तहरीर मिल चुकी है और सभी बिंदुओं पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दहेज हत्या मुकदमे से जुड़ा हाे सकता है मामला
पीड़िता के पुत्र पिंकू कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन रीता देवी की शादी 2022 में फफूंद थाना क्षेत्र के बनकेपुरवा निवासी अवनीश पुत्र सुखबीर से हुई थी। शादी के बाद रीता की ससुराल पक्ष से दहेज उत्पीड़न और मारपीट की शिकायतें मिलीं, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अवनीश और उसके परिजनों पर मुकदमा चल रहा है।
बेटे पिंकू का आरोप है कि ससुरालीजन लगातार मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे थे। समझौता न करने पर अवनीश और उसके साथियों ने ही रात घर में घुसकर उसकी मां पर हमला किया और जेवरात व कागजात लूट ले गए हैं। घटना के समय घर के काेई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं थे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
