
लखनऊ, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण 2025 कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मोहनलालगंज स्थित ग्राम नूरपुर बेहटा में शारदा सहायक पोषक नहर के दाहिने तट पर एक पौधा लगाया।
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शारदा सहायक पोषक नहर के किनारे पर पौधा लगाकर आनंद महसूस कर रहा हूं। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से भी मैनें विनम्र आग्रह किया है कि एक-एक पौधा स्वयं से लगाये और इसकी रक्षा अवश्य करें। जिससे एक वक्त के बाद यह क्षेत्र हरा भरा दिखायी दे। लोगों को यहां देखने पर पर्यावरण का सुंदर स्वरूप दिखाये दे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
