Jharkhand

दुर्गोत्‍सव पर में मंत्री ने बुजुर्गों में बांटा धोती और साड़ी

वस्त्र वितरण के दौरान मंत्री समेत अन्य महिलाएं

जामताड़ा, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताडा स्‍थ‍ित अपने आवास पर सोमवार को सैकडों महिलाओं के बीच वस्त्र का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने हजारों साड़ियां, सूट और बुजुर्गों में धोती का वितरण किया। साथ ही महिलाओं को दुर्गा पूजा के पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए मंत्री ने आर्थिक सहयोग भी दिया।

मंत्री ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्‍त‍ि जारी कर बताया कि दुर्गा पूजा में वस्‍त्र वितरण करने की इस ऐतिहासिक परंपरा की शुरुआत उनके पिता, फुरकान अंसारी ने 25 साल पूर्व की थी। उसी परंपरा को वे पूरे समर्पण और जोश के साथ निभा रहे हैं। यही नहीं, चाहे दुर्गा पूजा हो, सोहराय हो, ईद हो या ठंड का मौसम। डॉ अंसारी हर अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच वस्त्र, साड़ी और कंबल का वितरण करते रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि यह आयोजन मेरे लिए रस्म नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। उनके पिता ने जिस परंपरा की शुरूआत की थी। उसी राह पर चलकर वे गरीब और जरूरतमंद बहनों को साड़ी बांटने और उनके साथ त्योहार की खुशियां साझा करने में लगे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top