Uttar Pradesh

सत्य-अहिंसा और शालीनता का संदेश, जनपद में गूंजी गांधी-शास्त्री जयंती की गूंज

आयुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराते मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी

मीरजापुर, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गुरुवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मण्डलायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने शालीनता व पारदर्शिता के आदर्श स्थापित किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता गांधीजी का मूल संदेश रहा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सभी को जीवन में स्वच्छता अपनाने और दूसरों को प्रेरित करने का आह्वान किया।

इसी प्रकार जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों संग राष्ट्रगान किया। जिलाधिकारी ने कहा कि महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम अपने कार्यालय व आस-पास के क्षेत्र की साफ सफाई रखें। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी बीएलजे पहुँचे और गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय समेत अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top