Bihar

नप की सशक्त स्थायी समिति की बैठक,अतिक्रमण मुक्त काली मेला मैदान की होगी घेराबंदी

अररिया फोटो:नप सशक्त स्थायी समिति की बैठक की जानकारी देते चेयरमैन, वीसी और ईओ

अररिया 19 जून (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से अतिक्रमण मुक्त कराए गए फारबिसगंज काली मेला जमीन की घेराबंदी और चहारदीवारी निर्माण को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से अतिक्रमण मुक्त कराए गए वार्ड संख्या एक स्थित काली मेला जमीन की घेराबंदी करने का निर्णय लेते हुए चाहरदिवारी निर्माण कार्य कराने का फैसला लिया गया।

बैठक की जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि काली मेला मैदान को प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।अतिक्रमण मुक्त जमीन की घेराबंदी को लेकर टीन से कार्य कराया गया था।लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा टीन की चोरी करने के साथ साथ अतिक्रमण मुक्त जमीन को फिर से कब्जा करने का असफल प्रयास किया गया।जिसके फलस्वरूप अतिक्रमण मुक्त जमीन का पक्की घेराबंदी अत्यावश्यक है और इसी को लेकर चाहरदीवारी निर्माण के निर्णय को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी दी गई।उन्होंने जल्द ही प्राक्कलन तैयार कर टेंडर निकाले जाने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top