
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने मंगलवार को इंदिरा विकास कॉलोनी में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने नालों और सीवर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और स्वच्छता कर्मियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य दिल्लीवासियों में स्वच्छ और हरित दिल्ली के प्रति संकल्प को मजबूत करना है। यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है, बल्कि सामुदायिक सहभागिता को भी प्रोत्साहित कर रही है।
उन्होंने सफाई निरीक्षकों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्य को जिम्मेदारी और तत्परता से पूरा किया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। महापौर ने जोर देकर कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों की जीवन गुणवत्ता और भावी पीढ़ियों के स्वास्थ्य का संकल्प है।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने जनता से स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कूड़ा इधर-उधर न फेंकें। गीला कूड़ा हरे कूड़ेदान में और सूखा कूड़ा नीले कूड़ेदान में डालें। कूड़े को निर्धारित गाड़ियों में ही दें। जनसहयोग से हम स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली के निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
