Delhi

‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ अभियान के तहत महापौर ने केशवपुरम में स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ

दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह , स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, निगमायुक्त अश्विनी कुमार

नई दिल्ली, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम के केशवपुरम जोन ने गुरुवार को दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के अंतर्गत रानी झांसी स्टेडियम, केशवपुरम में ‘स्वच्छ दिल्ली संकल्प दिवस’ का आयोजन किया। इस अवसर पर महापौर राजा इकबाल सिंह ने निगम कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के निरंतर परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत के कारण ही राजधानी को साफ-सुथरा और रहने योग्य बनाए रखने में सफलता मिल रही है।

महापौर राजा इकबाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं बल्कि पूरे देश का चेहरा है। दिल्ली को स्वच्छ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब भी दिल्ली को किसी चुनौती का सामना करना पड़ता है तो सबसे पहले सफाई सैनिक आगे बढ़कर काम करते हैं और समस्या का समाधान करते हैं। महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों, गली-मोहल्लों और बाजारों में साफ-सफाई बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें, कचरा सड़क पर न फेंकें और निगम द्वारा बनाए गए कूड़ेदानों व तय स्थलों का ही उपयोग करें।

महापौर ने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाए तो दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के क्रांतिकारी परिणाम हो सकते हैं। महापौर ने इस अवसर पर वृक्षारोपण की भी आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि दिल्ली को केवल स्वच्छ ही नहीं बल्कि हरित और प्रदूषण-मुक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम के दौरान ‘स्वच्छ दिल्ली संकल्प हमारा’ थीम पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व, जिम्मेदार नागरिकता और सामुदायिक सहयोग का संदेश प्रभावी ढंग से दिया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने पौधारोपण कर दिल्ली को हरित बनाने का भी संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सांसद प्रवीण खंडेलवाल, विधायक पूनम शर्मा, उपमहापौर जयभगवान यादव, स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा, स्थायी समिति उपाध्यक्ष सुंदर सिंह, निगमायुक्त अश्वनी कुमार और निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने निगम की इस पहल की सराहना की और नागरिकों से अधिक से अधिक सहयोग देने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top