
ऊना, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री का विवाह शनिवार को बहडला के गुलमोहर ग्रैंड होटल में आईएएस सचिन शर्मा (एसडीएम अंब) के साथ हिंदू रीति–रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। विवाह समारोह में राजनीति क्षेत्र से जुड़ी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और वर–वधू को आशीर्वाद दिया।
समारोह में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त व मनीष चतरथ पहुंचे। इसके अलावा पूर्व मंत्रियों, कई विधायकों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोगों ने नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद दिया।
विवाह समारोह में पहुंचने वाले अतिथियों का उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उनके परिवार ने सादगी और हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। बता दें कि उपमुख्यमंत्री की बेटी की शादी की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी। पिछले तीन चार दिनों से उनके घर गोंदपुर जयचंद में विवाह की सारी रस्में धूमधाम के साथ मनाई गई। जिसमें हल्दी, मेहंदी, जागो, डीजे नाइट में नाच गाकर खूब एंजॉय किया। पूरे गोंदपुर गांव और आसपास के क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। बच्चों और युवा वर्ग से लेकर बुजुर्गों ने भी इस समारोह में भाग लेकर नव दंपत्ति के खुशमय वैवाहिक जीवन की कामना की।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल