रुद्रप्रयाग, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा में शामिल तीन योजनाओं को मंजूरी मिल गई है। शासन से येाजनाओं के निर्माण के लिए प्रशासनिक व वित्तीय शासनादेश भी जारी हो गया है।
बताया कि बीते वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जैली-तैला-महरगांव मोटर मार्ग के अवशेष मार्ग के डामरीकरण, बच्छणस्यूं क्षेत्र में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पूर्वी बांगर क्षेत्र में पशु चिकित्सा सेवा केंद्र निर्माण की घोषणा की थी। अब, इन तीनों योजनाओं के लिए उत्तराखंड शासन से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही शासनादेश भी जारी हो चुका है।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के निर्माण से क्षेत्रीय जनता को सडक़ और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार आमजन से जुड़ी सुविधाओं की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
