
रांची, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । युवा दस्ता के मुख्य मंच का उदघाटन एडीएम लॉ एंड आर्डर राजेश्वर नाथ आलोक ने रविवार को किया।
उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी उपस्थित थे ।
उदघाटन समारोह में युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा, श्री महावीर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू और पूर्व उपाध्यक्ष राहुल सिन्हा चंकी, वरिष्ठ युवा समाजसेवी राजेश सिन्हा सनी, युवा दस्ता के संरक्षक महेश चंद्र, श्री चैती दुर्गापूजा महासमिति के महामंत्री गोपाल पारीक, श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह और उपस्थित थे।
समारोह की अध्यक्षता युवा दस्ता के अध्यक्ष राजेश गुप्ता छोटू ने की, जबकि संचालन पीयूष आनंद ने किया।
इस अवसर पर समारोह में आए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत चुनरी ओढाकर युवा दस्ता के ज्योति शंकर साहू, करण नायक, नवनीत पांडेय, राकेश सिंह ने किया गया।
एडीएम लॉ एंड आर्डर राजेश्वर नाथ आलोक ने सभी सदस्यों को प्रशासन के हस्ताक्षर युक्त परिचय पत्र देकर सभी पंडाल में तैनात रहने के लिए रवाना किया। एडीएम लॉ एंड आर्डर ने सभी कार्यकर्ताओं से दुर्गा पूजा को सफल बनाने की अपील की और किसी प्रकार की परेशानी होने पर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि किसी भी दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी हो तो तुरंत दस्ता के सदस्य को संपर्क करें ताकि, उनकी परेशानी का समाधान निकल सके।
मिश्रा ने आग्रह किया है कि मां भवानी के दर्शन करने आये सभी दर्शनार्थियों के साथ में आये सभी बच्चे और बुगुर्गो के पॉकेट में नाम पता और फ़ोन नंबर डाल दें ताकि भीड़ में बिछड़ने पर दस्ता के सदस्य उनको घर तक पहुंचाया जा सके।
समारोह में राज किशोर प्रसाद, प्रकाश चंद्र सिन्हा राकेश सिंह, अभिनव पासवान, नवनीत पांडेय, अमित केसरी, टिंकू महतो, राजेश राम, सागर कुमार, सोनू पटवा, डॉ एके लाल, अरविंद जैसवाल, रितेश साहू सहित सभी क्षेत्रीय प्रभारी एवं सदस्य सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
