HimachalPradesh

नाहन  नगर की पेयजल योजना धौण में भूस्खलन से मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त, 4 दिन से स्टाफ नहीं गया घर , मुरम्मत का कार्य दिन-रात जारी

नाहन  नगर की पेयजल योजना धौण में भूस्खलन से मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त, 4 दिन से स्टाफ नहीं गया घर , मुरम्मत का कार्य दिन-रात जारी

नाहन, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और जगह-जगह हो रहे भूस्खलन ने नाहन की जीवनरेखा मानी जाने वाली गिरी उठाऊ पेयजल योजना के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इसके बावजूद, जल शक्ति विभाग का स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर शहर को पानी पिलाने में जुटा हुआ है। धौण गाँव के पास हुए भारी भूस्खलन ने गिरी उठाऊ पेयजल योजना की मुख्य पाइपलाइन को जगह-जगह से बुरी तरह क्षतिग्रस्तहुई है और विभाग के कर्मचारी किस तरह जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं।

धौण में लैंडस्लाइड वाली जगह पर अधिकारी और तकनीकी टीमें अस्थाई टेंट लगाकर मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन ने बताया कि विभाग इस समय पूरी तरह से आपदा के बीच पेयजल की चुनौती से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस जगह मुख्य लाइन टूटी हुई है, वहाँ वेल्डिंग कर लाइन ठीक कर दी जाती है, मगर लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण वह फिर से टूट जाती है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही पेयजल व्यवस्था को पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top