
जबलपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मध्यप्रदेश के सभी ट्रांसमिशन लाइन मेटेनेन्स मुख्यालय (टी.एल.एम.), 417 एकस्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों तथा ट्रांसको कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा। एम.पी. ट्रांसको का मुख्य समारोह मुख्यालय जबलपुर स्थित स्काडा कंट्रोल सेंटर नयागांव परिसर में आयोजित है। जहां प्रबंध संचालक सुनील तिवारी सुबह 8.15 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
एम पी ट्रांसको के प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों, सब स्टेशनो को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
