CRIME

फलका गोलीकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

कटिहार, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । बिहार में कटिहार जिले के फलका थाना पुलिस ने गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त मनोज महलदार को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

मनोज महलदार ने अपने पड़ोसी मोनू महलदार को सीने में गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने घायल मोनू महलदार को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है जो अब खतरे से बाहर है। उक्त घटना बीते देर शाम पीर मुकाम गांव में हुई थी।

गिरफ्तार अभियुक्त मनोज महलदार पिता उपेंद्र महलदार फालका थाना क्षेत्र के पीर मुकाम वार्ड नंबर 13 का निवासी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना दोनों के बीच आपसी विवाद के कारण हुई थी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top