
गुवाहाटी, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । बशिष्ठ क्षेत्र में हुए हत्या कांड के सिलसिले में पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बशिष्ठ के डीसीपी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हिमांशु डेका उर्फ हेमेंन और नुरसाद अली के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि गत 24 सितंबर को बशिष्ठ के 7 नंबर गली से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान तपन कलिता के रूप में हुई थी।
जांच में सामने आया कि मृतक तपन कलिता और दोनों आरोपित पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से धन वसूली का काम करते थे। तपन बाहर से धन उठाता था, जबकि हिमांशु और नुरसाद अंदर से वसूली करते थे। कई बार तपन भी अंदर जाकर वसूली करता था, जिसके चलते तीनों के बीच विवाद होता रहता था।
हत्या वाले दिन भी तीनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद तपन कलिता की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या से जुड़े कई सामान बरामद किए हैं और मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
