
फरीदाबाद, 20 जून (Udaipur Kiran) । चाकू मारकर युवक की हत्या के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में ज्योति निवासी कौडाहा जिला हरदोई उ.प्र. हाल संजय कॉलोनी फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 18 जून की रात उसके पति आकाश के दोस्त पिंटू का फोन आया कि आकाश के साथ गुप्त यादव व उसके साथियों ने लडाई झगडा किया है। उसके पति आकाश की गुप्त यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू मारकर हत्या कर दी। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने गुप्त यादव (24) वासी ब्रहमपुर, बक्सर बिहार हाल किराएदार संजय कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आऱोपी और मृतक दोनों दोस्त थे। गुप्त यादव काम की तलाश में 2 दिन पहले ही फरीदाबाद आया था और संजय कॉलोनी में किराये पर मकान लेकर रह रहा था। 18 जून को आरोपी ने शराब पी रखी थी और किसी बात को लेकर आकाश से उसकी बहस हो गई। जिस पर उसने घर से चाकू लाकर आकाश पर वार कर दिये, जिससे आकाश की मृत्यु हो गई। आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
